39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

बैंक-मैनेजर ने स्ट्रीट डॉग को कुचला, 500 मीटर तक घसीटा,VIDEO:दुर्ग में इलाज के दौरान कुत्ते की मौत, कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

छत्तीसगढ़ के भिलाई के जुनवानी इलाके में एक स्ट्रीट डॉग को बैंक मैनेजर ने कार से कुचल दिया। कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटने का वीडियो भी सामने आया है। अब शिकायत के बाद पुलिस ने दुर्ग एचडीएफसी बैंक मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है। दरअसल, रविवार 24 नवंबर की शाम करीब 4:05 बजे जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक ट्रीट डॉग डिवाइडर किनारे सो रहा था। इसी दौरान कार सीजी 07 सीटी 3678 ने उसे रौंद दिया। कुत्ते को कुचलते हुए कार आगे निकल गई। इलाज के दौरान कुत्ते की मौत इस दौरान कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। वो कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटते ले गया। इसके बाद उसने कार रोकी, कुत्ते को बाहर निकाला और कुत्ते को तड़पता छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। कुत्ते को इलाज के लिए ले गए। कुछ घंटों तक तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ BNS 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत मामले में कार्रवाई करने के लिए स्मृति नगर पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता किया। फिर HDFC बैंक दुर्ग में ब्रांच मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। ……………………………. इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- कार के पहिए में फंसे डॉग को आधा किलोमीटर घसीटा:भिलाई में सड़क पर तड़पता छोड़कर हुआ फरार, ड्राइवर पर केस दर्ज भिलाई में पशु क्रूरता का एक मामला सामने आया है। यहां एक एसयूवी चालक ने स्ट्रीट डॉग को रौंद दिया और फिर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद उसे सड़क पर ही तड़पता छोड़कर भाग गया। डॉग लवर लाभेश ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर 2 – पालतू डॉग पर कार चढ़ाने का VIDEO:गाड़ी निकालते समय ड्राइवर ने जान-बूझकर कुचला, पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में घर के सामने बैठे एक कुत्ते पर ड्राइवर ने गाड़ी चढ़ा दी। जिससे कुत्ता बुरी तरह जख्मी हो गया है। कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाने का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ड्राइवर जान बूझकर पालतू जानवर पर क्रूरता करते नजर आ रहा है। इस मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles