39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

करेंट अफेयर्स 28 नवंबर:हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के CM बने; PM मोदी करेंगे महाकुंभ की शुरुआत; K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग

केरल में शुरू हुआ SAREX – 24 युद्धाभ्यास। ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर। वहीं, दिविथ रेड्डी ने अंडर-8 विश्व कैडेट्स शतरंज चैंपियनशिप 2024 जीता। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने : झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी JMM के लीडर हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बन गए हैं। उन्हें 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में गवर्नर संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा। 2. प्रधानमंत्री मोदी करेंगे महाकुंभ-2025 की शुरुआत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को गंगा पूजन कर महाकुंभ-2025 की शुरुआत करेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री महाकुंभ आयोजन की शुरुआत करेंगे। इससे पहले आमतौर पर डीएम या मेला अधिकारी ही गंगा पूजन कर माघ मेला या कुंभ की शुरुआत करते रहे हैं। डिफेंस (DEFENCE) 3. केरल में शुरू हुआ SAREX – 24 युद्धाभ्यास : भारतीय तटरक्षक बल ने 27 नवंबर को कोच्चि, केरल में अपना दो दिवसीय राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास और वर्कशॉप (SAREX – 24) शुरू किया। यह SAREX का 11वां संस्करण है। 28 नवंबर 2024 तक चलने वाले अभ्यास के दौरान आपात स्थिति में समुद्र में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। 4. इंडियन नेवी ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की : इंडियन नेवी ने 27 नवंबर को K-4 बैलिस्टिक मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। यह टेस्टिंग न्यूक्लियर सबमरीन अरिघात से की गई थी। अरिघात को 2017 में लॉन्च किया गया था। इसका अपग्रेड वर्जन जल्द ही कमीशन किया जाएगा। इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 5. ट्रम्प ने भारतवंशी भट्टाचार्य को बनाया NIH डायरेक्टर : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 नवंबर को भारतीय-अमेरिकी फिजीशियन और इकोनॉमिस्ट ‘जय भट्टाचार्य’ को ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH)’ के डायरेक्टर के रूप में चुना है। जय भट्टाचार्य, ट्रंप द्वारा शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमरीकी बन गए हैं। स्पोर्ट (SPORT) 6. पैरा एथलीट रिनचेन यूडो ने विश्‍व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता : पैरा एथलीट रिनचेन यूडो ने 28 नवंबर को पहले विश्‍व पैरा पूमसे ताइक्‍वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल इलाके में बोधखरबू नाम की जगह की रहने वाली हैं। 7. दिविथ रेड्डी ने अंडर-8 विश्व कैडेट्स चेस चैंपियनशिप 2024 जीता : 8 वर्षीय दिविथ रेड्डी ने 27 नवंबर को इटली के मोंटेसिल्वानो में आयोजित अंडर-8 विश्व कैडेट्स चेस चैंपियनशिप 2024 जीता। उन्होंने भारत के ही सात्विक स्वैन को सुपर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीता। 8. उर्विल टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय : गुजरात टीम के ओपनर और विकेटकीपर उर्विल पटेल टी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 27 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ मात्र 28 गेंदों में सेंचुरी लगाई। 9. रेसलर बजरंग पूनिया चार साल के लिए सस्पेंड : नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने 27 नवंबर को पहलवान बजरंग पूनिया को चार साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। पूनिया ने 10 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय टीम के सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते उन पर कार्रवाई हुई। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 28 नवंबर का इतिहास : 1890 में आज ही के दिन भारत के समाज सुधारक, दार्शनिक और लेखक ज्योतिबा फुले का निधन हुआ था। उन्होंने सबसे पहले अछूतों की स्थिति बेहतर करने और महिला शिक्षा के लिए प्रयास करने शुरू किए। स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा ने 1854 में एक स्कूल खोला। यह इस तरह का देश में पहला स्कूल था। लड़कियों को पढ़ाने के लिए टीचर नहीं मिली तो उन्होंने कुछ दिन स्वयं यह काम करके अपनी पत्नी सावित्री को इस योग्य बना दिया। ज्योतिबा ने ‘सत्यशोधक समाज’ स्थापित किया। उनकी समाजसेवा देखकर उन्हें ‘महात्मा’ की उपाधि दी। ज्योतिबा ने ब्राह्मण-पुरोहित के बिना ही विवाह-संस्कार आरंभ कराया और इसे मुंबई हाईकोर्ट से भी मान्यता मिली। वे बाल-विवाह विरोधी और विधवा-विवाह के समर्थक थे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 27 नवंबर : ‘डॉ. जयतीर्थ जोशी’ ब्रह्मोस एयरोस्पेस के नए प्रमुख; ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ कैंपेन की शुरुआत हुई; ‘RRTS कनेक्ट’ एप लॉन्च हुआ दक्षिण पूर्व एशिया में हर साल डायबिटीज से होती हैं 4,82,000 से अधिक मौत। बुमराह ICC टेस्ट रैंकिंग में फिर नंबर-1 बॉलर बने। बंगाल की खाड़ी से उठा फेंगल तूफान। पढ़ें पूरी खबर… करेंट अफेयर्स 26 नवंबर : संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी; PAN 2.0 सहित 4 प्रोजेक्ट मंजूर; वैभव IPL के सबसे यंग-प्लेयर बने IPS रश्मि शुक्ला फिर से महाराष्ट्र की DGP बनीं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘द टीचर एप’ लॉन्च किया। एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया का निधन हुआ। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles