32.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

कभी शाहरुख का मेकअप करते थे अतुल श्रीवास्तव:बजरंगी भाईजान में सलमान के पिता बने, काम इतना पसंद आया कि दबंग-3 के लिए फिर बुलाया

अतुल श्रीवास्तव, एक ऐसा एक्टर जिन्होंने खुद से सिर्फ 4 साल छोटे सलमान खान के पिता का रोल किया। फिल्म थी बजरंगी भाईजान। सलमान को इनका काम इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी अगली दो फिल्मों में इन्हें काम दे दिया। अतुल श्रीवास्तव ने टीवी शो फौजी के लिए शाहरुख खान का मेकअप किया था। समय का चक्र ऐसा चला कि कई साल बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म भूतनाथ में काम किया। मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले अतुल कोविड के दौर में बिल्कुल अकेले हो गए थे। उनके दो सगे छोटे भाई इस बीमारी से लड़ते हुए चल बसे। खुद अतुल की भी कंडीशन खराब थी। कुछ भी हो सकता था। फिर भी उन्होंने न सिर्फ इस बीमारी को हराया बल्कि एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में भी दिखे। हाल ही में वे फिल्म स्त्री-2 में राजकुमार राव के पिता के रोल में नजर आए। आज सक्सेस स्टोरी में कहानी अतुल श्रीवास्तव की.. बचपन से ही था एक्टिंग का हुनर, ऑर्केस्टा वाले ग्रुप जॉइन करने को बोलते थे
मैं लखनऊ का रहने वाला हूं। बचपन में वहां गलियों और चौराहों पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था। वहां अपने चुटकुलों से लोगों को हंसाता था। हालांकि बचपन में समझ नहीं आता था कि लोग हंस क्यों रहे हैं और मैं उन्हें हंसा क्यों रहा हूं? सातवीं या आठवीं में था। मेरे पास एक सज्जन आए। वे कानपुर का सबसे बड़ा ऑर्केस्ट्रा चलाते थे। उन्होंने कहा कि हमारा ग्रुप जॉइन कर लो, हर दिन के 75 रुपए मिलेंगे। मैंने यह बात मां को बताई। मां ने तुरंत डांट दिया। मां ने कहा कि पहले पढ़ाई-लिखाई करो। खुद को हॉकी का बहुत बड़ा प्लेयर समझते थे, सच्चाई से वास्ता हुआ तो पीछे हटे
पढ़ाई के साथ ही मैं हॉकी भी खूब खेलता था। खुद को हॉकी का बहुत बड़ा प्लेयर समझता था। एक दिन सच में बड़े लोगों के बीच खेलने चला गया। उस दिन पता चला कि कितने पानी में हूं। उस दिन सोच लिया कि ये हॉकी खेलना मेरे बस की बात नहीं है। लोगों का मनोरंजन करने वाला काम ही ठीक है। स्कूल के दौरान ही मैंने थिएटर जॉइन कर लिया। मां ने कहा- पहले ग्रेजुएशन करो बाकी चीजें बाद में
इसी बीच मां से कहा कि मैं भारतेंदु नाट्य एकेडमी जाना चाहता हूं। मां ने कहा कि पहले ग्रेजुएशन कर लो, फिर जो करना होगा करना। ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद मैंने भारतेंदु नाट्य एकेडमी जॉइन कर लिया। मैंने वहां टॉप किया, मुझे 250 रुपए स्कॉलरशिप भी मिली थी। हनुमान जी से मनाते थे कि टिकट मिल जाए, कोई लाकर दे भी देता था
अतुल श्रीवास्तव बचपन से हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं। बचपन में वे अपने दोस्तों के साथ फिल्में देखने जाते थे। पैसे नहीं होते थे, लेकिन मन ही मन मनाते थे कि कहीं से कोई टिकट लाकर दे दे। तभी सच में कोई व्यक्ति आता था और उन्हें कम दाम में टिकट देकर चला जाता था। खैर, यह टिकट बेचने वालों की कोई मजबूरी होगी, लेकिन अतुल को यही लगता था कि बजरंग बली की कृपा हुई है। अतुल ने कई साल थिएटर किया। इसी बीच उन्हें टीवी शोज मिलने लगे। देखते ही देखते ही वे टीवी की दुनिया का बड़ा नाम बन गए। प्रोड्यूसर ने अतुल की फीस 4 गुना बढ़ाई
अतुल ने टीवी सीरियल कश्मकश में काम किया था। इस सीरियल के लिए इन्हें काफी कम पैसे मिल रहे थे। जब प्रोड्यूसर को पता चला तो उन्होंने अतुल को बुलाया। उन्होंने पूछा कि आपको कम पैसे मिल रहे हैं क्या? पहले तो अतुल थोड़ा हिचकिचाए, फिर हां कह दिया। इसके बाद प्रोड्यूसर ने अतुल की फीस 4 गुना बढ़ा दी। पहली फिल्म मुन्नाभाई MBBS थी, सुनील दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया
अतुल श्रीवास्तव ने संजय दत्त की कल्ट क्लासिक फिल्म मुन्नाभाई MBBS में एक छोटा सा रोल किया था। यह उनकी पहली फिल्म थी। पहली ही फिल्म में उन्होंने सुनील दत्त जैसे दिग्गज एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर किया था। इस फिल्म के लिए उनके पास डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के असिस्टेंट का कॉल आया था। अतुल को तब तक पता ही नहीं था कि राजकुमार हिरानी कौन हैं। अतुल ने जब फिल्म साइन की, तब संजय दत्त की जगह शाहरुख खान कास्ट हुए थे। बाद में उन्होंने मना कर दिया तब संजय दत्त फाइनल हुए। अतुल की एक्टिंग देख सलमान खान खूब हंसे
अतुल ने फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान खान के पिता का रोल प्ले किया था। इनकी एक्टिंग देख सलमान खूब हंसे और प्रभावित हुए थे। जब दबंग-3 की कास्टिंग हो रही थी, तब सलमान ने इन्हें पर्सनली बुलाकर रोल ऑफर कर दिया था। दबंग-3 में अतुल फिल्म की एक्ट्रेस सई मांजरेकर के मामा बने थे। एकाएक ढेर सारे पिता के रोल मिले
बजरंगी भाईजान में अतुल का रोल भले ही छोटा था, लेकिन उस छोटे से रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। शायद इसी वजह से अगले कुछ सालों में उन्हें पिता वाले कई रोल्स मिले। फिल्म लुका छिपी में वे कार्तिक आर्यन के पिता के रोल में थे। इस फिल्म में उनका रोल बड़ा था। फिर स्त्री के दोनों पार्ट में वे राजकुमार राव के फादर के रोल में थे। स्त्री के दोनों पार्ट में उनके सीन भी कटे थे। कोविड में जिंदगी का सबसे खराब पल देखा, दो भाई गुजर गए
अतुल फिल्म पर फिल्म किए जा रहे थे। सारी फिल्मों में उन्हें अच्छा-खास रोल और एक्सपोजर मिल रहा था। तभी कोविड आ गया। यह दौर उनके लिए सबसे खराब था। उनके दो छोटे भाई गुजर गए। खुद वे भी कोरोना पॉजिटिव थे और काफी दिन हॉस्पिटल में रहे। उनकी भी स्थिति खराब हो गई थी। हालांकि इसका असर उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट पर नहीं पड़ा। दोनों भाइयों का घर सूना हो गया, वहां पड़ा सामान पड़ोसियों में बांट दिया
अतुल के दोनों भाई मुंबई के मलाड एरिया में रेंट पर रहते थे। उनके निधन के बाद मकान मालिक बार-बार घर खाली करने को कहने लगा। वहां जाने की अतुल की हिम्मत नहीं थी। कुछ महीने वे ऐसे ही रेंट चुकाते रहे। बाद में एक दिन घर खाली कराने गए। आस-पास के लोग जुट गए। अतुल ने किसी को आलमारी दी, तो किसी को कपड़े। आस-पड़ोस के लोग अतुल के दोनों भाइयों से काफी प्रेम करते थे। वे उनकी कुछ निशानी अपने पास रखना चाहते थे। अतुल ने उन्हें निराश नहीं किया। जिसने जो मांगा उसे वो दे दिया। दोस्त कहते थे कार ले लो, रिक्शा में चलकर खुश थे अतुल
अतुल ने कहा कि उन्हें दिखावे वाली दुनिया पसंद नहीं है। उन्होंने कार भी तब ही ली, जब लगा कि अब जरूरत है। अतुल कहते हैं, ‘जब मैं थोड़ा सफल हुआ तो दोस्त कहने लगे कि कार खरीद लो। भले ही सेकेंड हैंड ही खरीद लो। मैं तब ऑटो से आता-जाता था। दोस्त कहते थे कि तुम एक्टर हो, कार से चलोगे तो भौकाल होगा। मैंने कहा कि भौकाल होने का क्या फायदा अगर मुझे एक्टिंग ही न आए। बाद में जब मुझे ट्रैवलिंग में इश्यू होने लगा कि तो मैंने कार खरीद ली।’ प्रोड्यूसर्स से कभी ज्यादा पैसों की डिमांड नहीं की, जितना मिला उसमें खुश
अतुल श्रीवास्तव उन बिरले एक्टर्स में हैं, जो पैसों से ज्यादा आर्ट को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने जीवन में कभी पैसों को अहमियत नहीं दी। प्रोड्यूसर्स ने जितने पैसे दिए, उतने में फिल्म करता गया। मैंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया है, जिनका बजट सैकड़ों करोड़ में था, लेकिन मुझे उस हिसाब से बहुत कम पैसे मिले। बजट चाहे जितना हो, प्रोड्यूसर्स हमेशा यही कहते हैं कि उनके पास फंड्स की कमी है।’ ……………………….. बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… सलीम खान@89 बदनामी न हो इसलिए दूसरी शादी की:सलमान की फीस जमा नहीं कर पाए तो खुद को दी सजा हिंदी सिनेमा के मशहूर राइटर सलीम खान का आज 89वां बर्थडे है। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे सलीम खान पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के रिश्तों की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles