बाजार में पेट्स का शरीर ढ़ंकने के लिए तो गर्म कपड़े आ रहे हैं और अब उनके पैरों के लिए भी शूज बाजार में उपलब्ध है। दरअसल पेट्स अपने पैरों को चाटकर साफ करते हैं। ऐसे में उनके मुंह में जर्म्स (वायरस) जाने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन शूज की सहायता से पेट्स को ठंड के साथ-साथ वायरस से भी बचाया जा सकता है।