बोर्ड लगने से पर्यटकों को इसकी जानकारी मिल जाती है और वह क्षेत्र में ज्यादा देर ठहरने का प्रयास नहीं करते। इसके अलावा वन्य प्राणी विचरण क्षेत्र का बोर्ड देखते ही पर्यटकों का रोमांच बढ़ जाता है। उनकी नजर बोर्ड के पास पहुंचते ही इधर- उधर निहारने लगतीं है, ताकि वन्य प्राणी नजर आ जाए।