26.5 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

पहला टेस्ट- ब्रूक-पोप की फिफ्टी से इंग्लैंड ​​​​​​​की वापसी:दोनों की सेंचुरी पार्टनरशिप, टी-ब्रेक तक स्कोर 174/4; न्यूजीलैंड 348 पर ऑलआउट

हैरी ब्रूक और ओली पोप के अर्धशतकों के सहारे इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट में वापसी की राह पर है। शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन टी-ब्रेक तक इंग्लिश टीम ने 4 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं। हैरी ब्रूक 54 और ओली पोप 59 रन पर नाबाद हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। इंग्लिश टीम ने लंच ब्रेक तक 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर जैक क्रॉले शून्य पर आउट हुए, जबकि जैकब बिथेल ने 10 रन बनाए। बेन डकेट ने 46 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की टीम 348 रन पर ऑलआउट
कीवियों ने दिन की शुरुआत 319/8 के स्कोर से की। टीम ने आखिरी 2 विकेट 29 रन बनाने में गंवा दिए और 348 रन पर ऑलआउट हो गई। 41 रन से पारी को आगे बढ़ाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने अपनी फिफ्टी पूरी की और 58 रन पर नाबाद लौटे। वहीं, टिम साउदी 15, विलियम ओरूर्क शून्य पर आउट हुए। बशीर और कार्स को 4-4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर और ब्रायडन कार्स ने 4-4 विकेट झटके, जबकि 2 विकेट गॉस एटकिंसन को मिले। —————————————— क्राइस्टचर्च टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए… पहले दिन केन विलियम्सन की फिफ्टी
मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को पूर्व कप्तान केन विलियम्सन अर्धशतकीय पारी खेली। वे करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे। न्यूजीलैंड ने गुरुवार को स्टंप्स तक 8 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles