30.8 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

पूर्व जर्मन चांसलर मर्केल का दावा-पुतिन में मुझपर कुत्ता छोड़ा:रूसी राष्ट्रपति की सफाई- मैंने जानबूझकर नहीं डराया, माफी चाहता हूं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्कल से दोबारा माफी मांगी है। पुतिन ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने चांसलर मर्केल को कुत्ते से डराने की कोशिश की थी। रूसी राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया था। दरअसल, ये घटना 2007 की है। जब एंजेला मर्केल और पुतिन की मुलाकात हो रही थी। इस मीटिंग के दौरान वहां पर पुतिन का पालतू लैब्राडोर कुत्ता ‘कोनी’ आ गया था। इससे मर्केल काफी डर गई थीं। तब ये मामला काफी चर्चा में रहा था। 17 साल बाद अब यह घटना फिर से चर्चा में इसलिए है क्योंकि एंजेला मर्केल ने अपने संस्मरण ‘फ्रीडम’ में किया है। यह किताब 26 नवंबर को रिलीज हुई है। मर्केल ने इसमें अपने 16 साल के कार्यकाल के दौरान राजनीतिक और निजी जिंदगी से जुड़ी घटनाओं का जिक्र किया है। 273 पेज की यह किताब 30 से ज्यादा देशों में बिक रही है। मर्केल बोलीं- पुतिन से मिलने से पहले उन्हें मैसेज भिजवाया था
एंजेला मर्केल ने अपने संस्मरण में लिखा है- मुझे पता था कि पुतिन कभी-कभार विदेशी मेहमानों के साथ मीटिंग में अपने पालतू कुत्ते को भी ले आते हैं। साल 2006 में मॉस्को में उनसे मुलाकात से पहले मैंने अपने एक सहयोगी के जरिए पुतिन की टीम को संदेश भिजवाया और कहा कि मेरी मीटिंग के दौरान कुत्ते को वहां न लाएं। क्योंकि मुझे कुत्तों से डर लगता है। चांसलर मर्केल ने लिखा है कि तब पुतिन ने मेरी बात मानी थी और अपने पालतू कुत्ते के बिना मुझसे मिलने आए थे। तब उन्होंने मुझे एक बड़ा सा खिलौने वाला कुत्ता गिफ्ट किया था और कहा था कि यह काटता नहीं है। एंजेला मर्केल ने किताब में आगे लिखा है- एक साल बाद रूस के सोची में मेरी और पुतिन की फिर से मुलाकात हुई। मैं उनसे बातचीत कर ही रही थी कि एक बड़ा सा कुत्ता कमरे में आ गया। मैंने उसे अनदेखा करने की कोशिश की लेकिन वह मेरे बिल्कुल नजदीक आ गया। इससे असहज हो गई। सामने कैमरे थे और फोटोग्राफर तस्वीरें खींच रहे थे। मर्केल ने आगे लिखा है कि पुतिन का चेहरा बता रहा था कि उन्हें ये देखकर अच्छा लग रहा है। शायद वह देखना चाहते थे कि मैं मुश्किलों में कैसे बर्ताव करती हूं। वह अपनी ताकत का छोटा सा प्रदर्शन कर रहे थे। मैंने खुद को शांत रखने की कोशिश की और फोटोग्राफर्स पर ध्यान देने की कोशिश की और सोचा कि यह समय भी बीत जाएगा। 17 साल बाद पुतिन ने दोबारा माफी मांगी
पुतिन से पत्रकारों ने इस मामले को लेकर सवाल पूछा। इस पर पुतिन ने कहा- सच कहूं तो मुझे नहीं पता था कि वे कुत्ते से डरती हैं। हालांकि, फिर भी मैंने मर्केल से माफी मांग ली थी। अगर मुझे पता होता तो मैं ऐसा कभी नहीं करता। पुतिन ने आगे कहा- “मैं एंजेला मर्केल से दोबारा माफी मांगता हूं। मैं बिल्कुल ऐसा नहीं चाहता था। अब अगर वे मुझसे मिलने आएंगी तो फिर से ऐसा नहीं होगा।” मर्केल ने अपनी किताब में पुतिन से मुलाकात का एक और किस्सा लिखा है। उन्होंने कहा कि वह 2006 पुतिन के साथ साइबेरिया गई थी वहां कुछ लोग लकड़ी के घरों में रह रहे थे। पुतिन ने उन घरों की तरफ इशारा करते हुए उन्हें कहा कि वहां गरीब लोग रहे हैं जिन्हें आसानी से बहकाया जा सकता है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में ऐसे ही लोग रहते थे। उन्हें 2004 में सरकार के खिलाफ भड़काने के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किया था। हालांकि पुतिन ने ये भी कहा कि वे रूस में कभी ऐसा नहीं होने देंगे। …………………………………………. पुतिन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पुतिन बोले- ट्रम्प अभी भी सुरक्षित नहीं:अमेरिका में पहले भी बड़े नेताओं की हत्या हुई, वे होशियार नेता, उम्मीद है अलर्ट होंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। CNN के मुताबिक पुतिन ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव जीतकर ट्रम्प ने एक बड़ी परीक्षा पास कर ली है, लेकिन अभी भी वे सुरक्षित नहीं हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles