मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों एटीएम बूथाें पर मदद के बहाने बुजुर्गों को शिकार बना रहे हैं। पिन जनरेट करने में सहायता का झांसा देकर वृद्ध से एटीएम लेते हैं और बदल कर दे देते हैं। शहर में कुछ घटनाएं हुई हैं, जिससे पुलिस लोगों को सावधान कर रही है। बता दें कि अधिकांश एटीएम बूथ से सुरक्षा गार्ड हटा लिए गए हैं।