37.6 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

सामंथा को स्मार्ट नहीं मानते थे पिता:एक्ट्रेस बोलीं- बचपन से वैलिडेशन के लिए लड़ना पड़ा, पिता के निधन के बाद वायरल हुआ बयान

29 नवंबर को सामंथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भावुक अंदाज में पिता के निधन की जानकारी शेयर की थी। इसी बीच अब सामंथा का एक हालिया इंटरव्यू सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने पिता से रिश्ते पर बात की थी। सामंथा ने बताया था कि पिता अक्सर उनसे कहते रहते थे कि वो स्मार्ट नहीं है, जिससे उन पर गहरा असर हुआ था। सामंथा ने हाल ही में गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, बचपन से ही मुझे वैलिडेशन के लिए लड़ना पड़ा था। मुझे लगता है कि ज्यादातर इंडियन पेरेंट्स ऐसे ही होते हैं। उन्हें लगता है कि वो आपको प्रोटेक्ट कर रहे हैं, वो कहते हैं कि तुम्हें जितना लगता है तुम उतने स्मार्ट नहीं हो। मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि तुम स्मार्ट नहीं हो। ये इंडियन एजुकेशन का स्टेंडर्ड ही ऐसा है कि यहां तक कि तुम्हें भी फर्स्ट रैंक मिल जाती है। आगे सामंथा ने कहा, मैं बहुत समय से ये मानती आई हूं कि मैं वाकई स्मार्ट नहीं हूं। मैं अच्छी नहीं हूं। तो जब मेरी पहली मूवी ये माया चेसावे रिलीज हुई और वो ब्लॉकबस्टर हो गई तो अचानक लोग चिल्ला-चिल्लाकर तारीफें कर रहे थे, लेकिन मैं तब भी वैलिडेशन के लिए लड़ रही थी। इस बात के लिए लड़ रही थी कि कोई आकर मुझे कुछ अच्छा कहेगा। तारीफों की बारिश हो रही थी और मुझे तब भी समझ नहीं आ रहा था कि मैं इसे एक्सेप्ट कैसे करूं। क्योंकि मुझे इसकी आदत नहीं थी। सामंथा ने अपनी बात में जोड़ते हुए कहा, कामयाबी दो तरह की होती है। या तो आप खुद को भगवान समझ लो या फिर आप अंधकार में जाकर ये सोचते रहो कि आप इस तारीफ और प्यार के लायक नहीं हो। मेरे साथ यही हुआ। मुझे डर रहता था कि लोग जागेंगे और उन्हें पता चलेगा कि मैं उतनी कूल या टैलेंटेड नहीं हूं, जितना उन्हें लगता है। मैं उस इनसिक्योरिटी के साथ स्ट्रगल कर रही थी कि मुझे कुछ बेहतर करना है, मुझे अच्छा दिखना है जिससे मैं तारीफों के लायक बन जाऊं। इसने मुझे पूरे चक्र से गुजरने पर मजबूर कर दिया। मुझे सब कुछ भूलने में बहुत समय लगा, जो मुझे बचपन में बताया गया था। मुझे इससे उबरने में 10-12 साल लगे। सामंथा ने आगे कहा है कि उन्हें ये समझने में बहुत समय लगा कि वो परफेक्ट नहीं और न बन सकती हैं, लेकिन परफेक्ट न होना भी बुरा नहीं है। 29 नवंबर को हुआ है सामंथा के पिता का निधन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘जब तक हम फिर से नहीं मिलते पापा’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने टूटे दिल वाला इमोजी भी लगाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles