विदाई परेड में डीजीपी सुधीर सक्सेना की आईपीएस बेटी व भोपाल में डीसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने बतौर परेड कमांडर उन्हें सलामी दी। ऐसा पहली बार है, जब परेड में बेटी ने पिता को सलामी दी है। परंपरा के अनुसार, कार्यक्रम के बाद पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों ने डीजीपी की सुसज्जित जिप्सी को रस्सी से खींचकर बाहर तक पहुंचाया, जिसमें मकवाना भी शामिल थे।