सर्वप्रथम श्रीराम जानकी के विग्रहों को 10 अलग-अलग वस्तुओं से स्नान करवाकर दशविधि स्नान संपन्न करवाया। इस अवसर पर वैदेही सखी मंडल की महिला सदस्य उपस्थित रहीं। दशविधि स्नान के उपरांत युगल सरकार की आरती करने का सौभाग्य पूर्ववत तय अनुसार केवट समाजजन को मिला।