वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप-गुकेश और लिरेन ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला:दोनों के 3.5-3.5 अंक; पहले 7.5 पॉइंट्स तक पहुंचने वाला वर्ल्ड चैंपियन बनेगा

0
133

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश और चीन के डिंग लिरेन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। दोनों ने मंगलवार को ड्रॉ मैच खेला। फाइनल में लगातार चौथा गेम ड्रा रहा है। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बाजी भी ड्रॉ रही। चीन के 32 साल के लिरेन ने पहला गेम जीता था जबकि 18 साल के गुकेश ने तीसरा गेम अपने नाम किया था। 7वें गेम के दौरान सफेद मोहरों से खेल रहे गुकेश मजबूत स्थिति में थे, लेकिन चाइनीज स्टार ने शानदार बचाव करते हुए उन्हें ड्रॉ खेलने पर विवश किया। 72 चालों के बाद गुकेश एक प्यादे की बढ़त पर थे। इस ड्रॉ गेम के बाद दोनों खिलाड़ियों के पास एक समान 3.5-3.5 अंक हैं। 14 गेम के मुकाबले में पहले 7.5 अंक हासिल करने वाला खिलाड़ी मुकाबले को जीत लेगा और वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगा। टाइम और पोजिशन के लिहाज से बढ़त पर थे गुकेश
गेम के दौरान गुकेश समय और पोजीशन के लिहाज से भारी बढ़त पर थे। एक समय तो ऐसा लगा कि लिरेन फिर समय के आधार पर बाजी गंवा बैठेंगे। लेकिन उन्होंने 16 मिनट में 15 चालें चलनी थीं। 40वीं चाल में उनके पास हार से बचने के लिए सिर्फ 7 सेकेंड ही बचे थे। एक समय तो गुकेश भी समय के दबाव में फंस गए थे। उन्होंने 56वीं चाल तब चली, जब घड़ी में सिर्फ 2 सेकेंड बाकी रह गए थे। गुकेश अंत तक एक पैदल की बढ़त पर रहे, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए। 5 घंटे 20 मिनट तक चला मुकाबला
7वां मुकाबला 5 घंटे और 20 मिनट तक चला। पिछला मैच चार घंटे से ज्यादा समय तक चला था। यह फाइनल की अब तक की सबसे लंबी बाजी रही। आखिरी में 3 फोटो… ————————————– वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की यह खबर भी पढ़िए… गुकेश और लिरेन का छठा मैच बराबर रहा भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश और विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के बीच सिंगापुर में खेले जा रही FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल का छठा मुकाबला बराबरी पर रहा। दोनों ने लगातार तीसरा ड्रॉ मैच खेला है। इससे पहले चौथा, पांचवां मैच भी बराबरी पर छूटा था। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here