35.8 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

किंग्स्टन टेस्ट- बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रन से हराया:2 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही; तैजुल इस्लाम प्लेयर ऑफ द मैच

बांग्लादेश ने किंग्स्टन टेस्ट में वेस्टइंडीज को 101 रन से हरा दिया है। इस जीत से बांग्लादेशी टीम 2 मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में कामयाब हो गई है। टीम को पहले मुकाबले में 201 रन की पराजय झेलनी पड़ी थी। अब दोनों टीमों के बीच 8 दिसंबर से 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी जाएगी। मुकाबले के चौथे दिन मंगलवार को बांग्लादेश ने 193/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने दूसरी पारी में 268 रन बनाते हुए विंडीज को 287 रन का टारगेट दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 185 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले तैजुल इस्लाम ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, जॉयडन सिल्स प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। जाकेर अली की फिफ्टी, बांग्लादेश 268 पर ऑलआउट
29 से अपनी पारी को आगे बढ़ाने वाले जाकेर अली 91 रन बनाए। उन्होंने मिडिल-लोअर ऑर्डर में तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा के साथ अहम साझेदारियां करके टीम का स्कोर 268 रन पहुंचा दिया। जाकेर ने तैजुल इस्लाम के साथ 34, हसन महमूद के साथ 32 और नाहिद राणा के साथ 22 रनों की पार्टनरशिप की। तैजुल इस्लाम ने 14 रन बनाए। उनके अलावा, लोअर ऑर्डर का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। विंडीज के अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने 3-3 विकेट झटके। रन चेज में 185 रन ही बना सकी विंडीज, केवम हॉज की फिफ्टी
287 रन का टारगेट चेज करने उतरी वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में 185 रन ही बना सकी। होस्ट टीम की ओर से ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने 43 और हॉज ने 55 रनों का योगदान दिया। जस्टिन ग्रेविस ने 20 रन बनाए। शेष बैटर्स खास नहीं कर सके। तैजुल इस्लाम को 5 विकेट, तस्कीन और हसन को 2-2 विकेट
बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट झटके। वहीं, हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके। पिछली पारी में 5 विकेट लेने वाले नाहिद राणा को एक विकेट मिला। ——————————————— किंग्स्टन टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए… नाहिद राणा ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला तेज गेंदबाज नाहिद राणा (5 विकेट) की सटीक गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने किंग्स्टन में वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेशी टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles