39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

इंडियन सेलेक्टर्स ने शमी की फिटनेस रिपोर्ट मांगी:एडिलेड टेस्ट के बाद फैसला ले सकती है कमेटी; मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे शमी

भारतीय सेलेक्टर्स ने मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियो नितिन पटेल से मांगी है। शमी फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए बंगाल के मैच के दौरान पटेल टीम के साथ ही है। BCCI के सूत्रों ने दैनिक भास्कर को बताया कि मोहम्मद शमी की फिटनेस की रिपोर्ट सिलेक्शन कमेटी ने मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर ही शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजना है या नहीं, इस पर फैसला लिया जाएगा। रणजी मैच में भी मौजूद थे सिलेक्टर्स
मध्यप्रदेश और बंगाल के खिलाफ रणजी मैच में शमी की फिटनेस देखने के लिए एक चयनकर्ता के साथ नितिन पटेल भी मौजूद थे। उस समय फिटनेस रिपोर्ट में कहा गया था कि शमी को थोड़े और घरेलू मैच खेलने की जरूरत है। जिसके बाद शमी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बंगाल की टीम में शामिल किया गया। बंगाल टीम अब 6 मैच खेल चुकी है और शमी ने इनमें 23.3 ओवर गेंदबाजी की। SMAT के दौरान भी शमी की फिटनेस पर नजर रखने के लिए सिलेक्शन कमेटी के मेंबर और फिजियो अवेलेबल थे। फिजियो जल्द ही अपनी रिपोर्ट BCCI को सौंपेंगे। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट और सिलेक्शन कमेटी शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने पर फैसला लेगी। शमी ने एक साल बाद रणजी मैच से वापसी की
शमी ने करीब एक साल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच से मैदान पर वापसी की। उन्होंने 13 से 16 नवंबर तक मध्य प्रदेश के खिलाफ इंदौर में रणजी मैच खेला। शमी ने मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। जिसकी मदद से बंगाल ने एमपी को उन्हीं के होमग्राउंड पर हराया था। वनडे वर्ल्ड कप के बाद एंकल सर्जरी कराई
34 साल के शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। इसी साल जनवरी में इंग्लैंड में उन्होंने एंकल की सर्जरी कराई। पिछले कई महीने से शमी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कैंप में थे। जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर में प्रोफेशनल क्रिकेट से वापसी कर ली। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
U19 एशिया कप-13 साल के वैभव ने 6 छक्के लगाए: IPL में 1.1 करोड़ में बिके थे; भारत ने UAE को 10 विकेट से हराया भारत ने अंडर-19 एशिया कप में UAE को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles