38.8 C
Bhilai
Wednesday, March 12, 2025

साउथ कोरिया में इमरजेंसी के 6 घंटे:राष्ट्रपति ने संसद में सेना भेजी, प्लेग्राउंड में उतरा मिलिट्री हेलिकॉप्टर, विपक्ष ने कैसे बचाया लोकतंत्र

तारीख 3 दिसंबर, साउथ कोरिया में रात के 9 बजकर 23 मिनट हो रहे थे। ठीक इसी वक्त राष्ट्रपति यून सुक योल टीवी पर लाइव आते हैं और देश में मार्शल लॉ (सैन्य शासन) की घोषणा करते हैं। इस वक्त भारत में करीब 7 बज रहे थे। अचानक लगे मार्शल लॉ के खिलाफ साउथ कोरिया की विपक्षी पार्टियां एकजुट होती हैं और आधे घंटे के भीतर संसद का आपातकालीन सत्र बुलाती हैं। आपातकालीन सत्र बुलाने की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति सेना को संसद पर कब्जा करने के लिए भेजते हैं। राष्ट्रपति के आदेश के बाद सेना संसद के लिए कूच करती है। परिसर के प्लेग्राउंड में सेना का हेलिकॉप्टर उतरता है और सैनिक संसद भवन की तरफ दौड़ते हैं। वे संसद भवन में घुसने ही वाले थे कि तभी सेना को विपक्षी पार्टी के सांसदों और कार्यकर्ताओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ता है। मार्शल लॉ के खिलाफ प्रस्ताव पारित होता है और देश से आपाकाल हट जाता है। पर ये सब कैसे हुआ ? साउथ कोरिया में इमरजेंसी लगने 6 घंटे के भीतर क्या-क्या हुआ, विपक्ष ने कैसे राष्ट्रपति यून के सारे प्लान पर पानी फेरा और सत्ता में बने रहने के उनके सपने को चकनाचूर किया… साउथ कोरिया में अब राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए विपक्षी पार्टियां संसद में महाभियोग प्रस्ताव ला चुकी हैं। इस पर शुक्रवार या शनिवार को वोटिंग हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles