ज्यादा कमीशन के प्रलोभन में आकर वह आठ अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से लोन लिया। उन्होंने 380 महिलाओं को अपने चैनल में जोड़ा। लेकिन कंपनी ने समय पर किश्त देना बंद कर दिया जिससे निवेशकों और बैंक का दबाब बढ़ने लगा। नीरा साहू के पति संतोष साहू ने कहा कि कंपनी के झूठे वादों ने उनकी आर्थिक स्थिति बर्बाद कर दी है। जिसके कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा।