SSC CGL टियर-1 2024 रिजल्ट जारी:18 जनवरी से टियर-2 एग्जाम शुरू; 1,86,509 कैंडिडेट्स हुए क्वालीफाई, कैटेगरी वाइज देखें लिस्ट

0
171

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी कर दिया है। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स अब टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। ऐसे कैंडिडेट्स जो सिलेक्ट हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। टियर-2 में 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई SSC CGL टियर-1 में इस बार टोटल 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं, ये कैंडिडेट्स अब टियर-2 एग्जाम देंगे। SSC CGL टियर 1 के लिए मिनिमम क्वालीफाई नंबर इस तरह होंगे : SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 200 नंबर का होता है टियर-1 एग्जाम SSC CGL टियर-1 एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQ) होते हैं। जो चार सेक्शन में डिवाइड किए गए हैं। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, और अंग्रेजी के लिए होता है। हर सेक्शन में 50 नंबर के 25 क्वेश्चन थे, टोटल पेपर 200 नंबर का होता है। हर आंसर के लिए 2 नंबर दिए जाते हैं, जबकि हर गलत आंसर के लिए 0.5 नंबर काटे जाते हैं। ये एग्जाम 60 मिनिट का था। ये खबर भी पढ़ें…. BHU ने सिविल सर्विसेज के लिए फ्री कोचिंग शुरू की:एससी, ओबीसी कैटेगरी को मिलेगा फायदा; इंटरव्यू के जरिए सिलेक्शन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस डॉ. अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (DACE-BHU) बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी ने 2024-25 बैच के लिए एससी और ओबीसी स्टूडेंट्स की मुफ्त कोचिंग स्कीम के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है। पूरी खबर पढ़ें.. CBSE 9वीं,10वीं के लिए ला सकता है नया सब्जेक्ट स्ट्रक्चर:स्टूडेंट्स चुन सकेंगे बेसिक या एडवांस्ड ऑप्शन; 2026-27 में हो सकता है लागू सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानी CBSE ने क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स (स्टैंडर्ड और बेसिक) के दो लेवल शुरू किए हैं। इससे स्टूडेंट्स के पास ऑप्शन है कि वो दोनों में से जो चाहें, वो सिलेक्ट कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here