सेना से निष्कासित एक सैनिक, विकास गुप्ता, ने बेरोजगार युवक मोहित बख्शी से सेना भर्ती में फिट कराने का झांसा देकर 30,000 रुपये ठग लिए। बाद में सेना की गुप्तचर शाखा ने उसे गिरफ्तार कर गोराबाजार पुलिस के हवाले किया। पुलिस जांच में आरोपित के घर से सेना की वर्दी भी बरामद की गई।