टॉप न्यूज़ भोपाल में डेढ़ करोड़ की शराब पर चला रोड रोलर… 21 महीने में जब्त हुई थी 45,000 लीटर By - December 7, 2024 0 32 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों की निगरानी में गांधीनगर स्थित विदेशी शराब भंडारागार के बाहर करीब तीन घंटे तक शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया।