26.5 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

जयशंकर बोले- रूस-यूक्रेन में भारत के जरिए बात हो रही:हमने कभी डी-डॉलराइजेशन की वकालत नहीं की, फिलहाल ब्रिक्स करेंसी का प्रस्ताव नहीं

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कतर में हुए दोहा फोरम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने डी-डॉलराइजेशन, रूस यूक्रेन वॉर, भू-मध्य सागर और दुनिया भर में फैले तनाव पर बात की। विदेश मंत्री ने बताया कि कैसे भारत, रूस और यूक्रेन से सीधे बात कर रहा है और दोनों देशों को एक-दूसरे के मैसेज पहुंचा रहा है। दोहा फोरम में डी-डॉलराइजेशन के मुद्दे पर जयशंकर ने कहा कि हमने कभी इसकी वकालत नहीं की है और फिलहाल ब्रिक्स करेंसी का कोई प्रस्ताव नहीं है। ब्रिक्स देश इसे लेकर अलग अलग रुख रखते हैं। दरअसल, डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में ट्रेड करने पर BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही है। BRICS में भारत, रूस और चीन समेत 9 देश शामिल हैं। यह उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का समूह है। वक्त की सुई युद्ध की जगह डायलॉग की तरफ बढ़ रही
दुनिया भर में फैले तनाव पर जयशंकर ने कहा- हम आपस की साझा कड़ियां तलाश रहे हैं, जिन्हें सही वक्त आने पर इस्तेमाल किया जा सके। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा- अब वक्त की सुई युद्ध की जगह बातचीत की तरफ बढ़ रही है। वॉर की वजह से विकासशील देशों को महंगाई, भोजन, फ्यूल और फर्टिलाइजर की ऊंची कीमतों का सामना करना पड़ रहा है। भारत ग्लोबल साउथ की भावनाओं को जाहिर कर रहा
दोहा फोरम में जयशंकर ने बताया कि भारत ग्लोबल साउथ की भावनाओं और हितों को जाहिर कर रहा है। युद्ध की वजह से 125 देश प्रभावित हुए हैं। पिछले कुछ हफ्तों और महीनों में मैंने यूरोपीय नेताओं को भी इस बारे में बात करते देखा है। ये यूरोपीय नेता हमसे रूस और यूक्रेन से बात जारी रखने के लिए कह रहे हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्से में जारी संघर्ष पर जयशंकर ने कहा कि डिप्लोमैट्स को दुनिया की हकीकत पहचान कर आगे बढ़ना चाहिए। IISS मनामा डायलॉग में शामिल होने बहरीन जाएंगे
भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान के इनविटेशन पर दोहा फोरम में शामिल होने पहुंचे थे। यह दोहा फोरम का 22वां एडिशन था, जिसकी थीम ‘नए युग में संघर्ष समाधान’ थी। इसके बाद जयशंकर 8-9 दिसंबर को बहरीन जाएंगे। जहां वो IISS मनामा डायलॉग में भाग लेंगे। ————————————– ये खबर भी पढ़ें ट्रम्प की BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी:कहा-डॉलर के अलावा दूसरी करेंसी में ट्रेड किया तो 100% ट्रैरिफ लगाएंगे; इसमें भारत भी शामिल नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी और करेंसी में BRICS देशों के ट्रेड करने पर 100% टैरिफ लगाने की बात कही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles