छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला जयनगर थाना इलाके के सिलफिली गांव का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग युवक को डंडे से पीट रहे हैं। युवक को घसीटा जा रहा है। युवक बेहोश हो चुका था, फिर भी उसकी पिटाई की गई। इस दौरान युवक को एक महिला बचाने की कोशिश करती भी दिखी, लेकिन वहां मौजूद लोग किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। बताया जा रहा है कि पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल युवक को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक अंबिकापुर रेफर वीडियो में कुछ लोग युवक को भीड़ से बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं, जो उसके परिचित नजर आते हैं। उनके बार-बार गुहार लगाने के बाद भी वहां मौजूद लोग नहीं रुके। गाली-गलौज करते हुए युवक को पीटते रहे। आखिर में युवक खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। युवक मानसिक रूप से कमजोर जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर है। युवक रात को किसी के घर में घुस गया। इसे देखकर घर और आसपास के लोग जमा हुए और युवक की पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घायल युवक को पहले पास के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई घटना के संबंध में अब तक दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। ———————- छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें.. छत्तीसगढ़ में टीचर ने 7वीं के छात्रों को पीटा…VIDEO: शरीर पर उभरे डंडे के निशान, परिजन बोले- अब आत्मानंद स्कूल जाने से घबरा रहे बच्चे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक शिक्षक ने 4 छात्रों की डंडे से बेरहमी से पिटाई की है। बताया जा रहा है कि सवालों के जवाब याद न कर पाने की वजह से सजा दी है। शरीर पर डंडे के निशान उभर गए हैं। पढ़ें पूरी खबर