टॉप न्यूज़ Siyaram Baba: खरगोन में प्रसिद्ध संत सीयाराम बाबा का आज सुबह हुआ निधन By - December 11, 2024 0 176 FacebookTwitterPinterestWhatsApp खरगोन में संत सियाराम बाबा ने बुधवार सुबह अपनी देह त्याग दी। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान भी वे लगातार रामायण का पाठ कर रहे थे। निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में भक्त उनके अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं।