24.6 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

रायपुर में जमीन विवाद में फायरिंग VIDEO:महिला पर तानी बंदूक, गेट का ताला तोड़कर की हाथापाई; पटवारी के साथ पहुंचे थे सरकारी कर्मचारी

रायपुर में जमीन विवाद में फायरिंग की गई है। एक व्यक्ति ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानी, फिर हवाई फायर कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर का है। सिविल लाइन CSP अजय कुमार के मुताबिक, फजिया मेमन ने रवि नगर रोड पर जमीन खरीदी थी। पटवारी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ वे जमीन का सीमांकन कराने पहुंची थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे हरदयाल सिंह ने खुद को जमीन का मालिक बताया। फिर बाउंड्रीवाल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। लाइसेंसी बंदूक से किया फायर पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, हाथापाई के बाद हरदयाल घर से बंदूक लेकर आया और हवाई फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी हरदयाल को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से दो नाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है। पटवारी समेत करीब दर्जनभर लोग थे मौजूद बताया जा रहा है कि, इस घटना के दौरान मौके पर करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे जिसमें पटवारी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी थे जो सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा झड़प की स्थिति बनते ही दोनों पक्षों से भी लोग इकट्ठे हो गए। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। आरोपी बोला- भाई ने जमीन बेची, मैंने नहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी हरदयाल का कहना है कि ये जमीन दो भाइयों की है। उसके भाई ने अपने जमीन का हिस्सा बेचा होगा लेकिन, उसने जमीन नहीं बेची है। गेट पर ताला लगाया गया था उसे फजिया ने तोड़ दिया था। …………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर गोली-कांड करने वाले लंगड़ाते-रोते दिखे: खुद को बताते थे डॉन, BJP नेता बोले-इनमें महापौर का गुर्गा, ढेबर बोले-श्रीवास को भेजूंगा कानूनी नोटिस रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये खुद को सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ का डॉन बताया करते थे। इन्हें जब पुलिस थाने लेकर पहुंची तो एक बुरी तरह से लंगड़ाकर चल रहा था। दूसरा रोते बिलखते ले जाया जा रहा था। दोनों ने ही सोमवार को शेख साहिल नाम के युवक पर गोली चलाई थी। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles