इंदौर के श्याम नगर में रहने वाले 13 साल के बच्चे की डेंगू से मौत हो गई। परिवार ने प्राइवेट लैब में उसकी जांच कराई थी, जिसमें डेंगू की पुष्टि की थी। बच्चे को पहले अरबिंदो अस्पताल में भर्ती किया गया, इसके बाद डीएनएस अस्पताल रैफर किया गया था। इधर मलेरिया अधिकारी ने बताया कि उन्हें डेंगू से मौत की सूचना अस्पताल की ओर से नहीं आई है।