हिना खान को गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च:एक्ट्रेस बोलीं- मुझे कोई खुशी नहीं; ग्लोबल लेवल पर ये स्टार्स भी हुए खूब सर्च

0
87

साल 2024 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्तियों की लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में केवल तीन भारतीय स्टार्स शामिल हैं, जिनमें टीवी एक्ट्रेस हिना खान, पवन कल्याण और निम्रत कौर का नाम शामिल हैं। हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 2024 की टॉप सर्च लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘मुझे बहुत से लोग इस नई उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने वाली कोई बात है। किसी का हेल्थ प्रॉब्लम्स या विवादों के कारण ऑनलाइन सर्च किया जाना कोई अचीवमेंट नहीं होता। मैं चाहती हूं कि मुझे मेरी मेहनत और उपलब्धियों के लिए पहचाना जाए, न कि किसी और कारण से।’ सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर
बता दें, गूगल की 2024 की ग्लोबल सर्च लिस्ट में पवन कल्याण दूसरे नंबर पर रहे हैं। एक्टर को तेलुगु सिनेमा में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वह केवल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक राजनेता भी हैं। इसी साल 2024 में वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने। पांचवें नंबर पर हिना खान रहीं
हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शो में काम किया है। इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। हालांकि, हिना पूरी हिम्मत से अपनी इस बीमारी से लड़ रही हैं और रोज अपने एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर निम्रत कौर रहीं
गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में 8वें नंबर पर एक्ट्रेस निम्रत कौर हैं। वह ‘द लंचबॉक्स’, ‘दसवीं’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों के अलावा, इस साल एक्ट्रेस सबसे ज्यादा अभिषेक बच्चन के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here