अक्सर जहां हम रहते हैं या वहां घर बनाते हैं, जहां सुकून-शांति हो। शहर में अच्छी जगहें देखकर प्लॉट लेते हैं, जहां रहने में कोई समस्या न हो, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता। लोगों को मजबूरन अपना रियासी इलाका, घर छोड़ना पड़ता है, इसकी कई वजहें हो सकती हैं। जैसे प्रदूषण, शोर, भीड़-भीड़ या आस-पास के लोगों का सही न होना।