16.7 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

SSC GD 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी:4,891 फीमेल कैंडिडेट्स और 39,375 मेल कैंडिडेट्स सिलेक्ट हुए; डायरेक्ट लिंक से देखें मेरिट लिस्ट

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC GD 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स का फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो चुका है, वह SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। फाइनल रिजल्ट के अनुसार, 4,891 फीमेल कैंडिडेट्स और 39,375 मेल कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। इन सभी को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF), SSF और असम राइफल्स में राइफलमैन की पोस्ट पर तैनाती दी जाएगी। कुल 1061 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिनका फाइनल रिजल्ट कोर्ट के आदेश या नकल जैसी किसी गड़बड़ी के चलते रोका गया है। इस लिंक से ये लिस्ट देख सकते हैं। सभी सिलेक्टेड और नॉन-सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। SSC GD में सिलेक्शन की प्रोसेस 5 स्टेप में हुई थी: कुल पद: 46617 इनमें से 12076 पद BSF, 13632 पद CISF, 9410 पद CRPF, 1926 पद SSB, 6287 पद ITBP, 2990 पद AR, 296 पद SSF के लिए हैं। रिटन एग्जाम 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक और फिर 30 मार्च 2024 को हुआ था। रिटन एग्जाम का रिजल्ट 11 जुलाई 2024 को जारी हुआ था। मेल कैंडिडेट्स के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक फीमेल कैंडिडेट्स के रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक ये खबर भी पढ़ें: देश में 1316 आईएएस, 586 आईपीएस के पद खाली:13 सालों से IAS के औसतन 23% पद नहीं भरे; सालाना सिर्फ 180 पदों पर नियुक्ति देश में इस समय IAS के 1,316 और IPS के 586 पद खाली हैं। 12 दिसंबर को राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह आंकड़े दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles