16.4 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर:स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा खत्म किया; फोर्ब्स की टॉप 100 ताकतवर महिलाओं में 3 भारतीय

पीएम मोदी ने मुख्य-सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की। वहीं, मोहम्मद आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. स्विट्जरलैंड ने भारत का मोस्ट फेवर्ड नेशन दर्जा खत्म किया : स्विट्जरलैंड सरकार ने 13 दिसंबर को भारत से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया। MFN के तहत वर्ल्ड ट्रे़ड ऑर्गनाइजेशन (WTO) के अंतर्गत आने वाले सभी देश एक-दूसरे को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा देते हैं। WTO संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की एक संस्था है, जिसमें 164 सदस्य देश हैं। 2. साउथ कोरिया में राष्ट्रपति हटाए गए : साउथ कोरिया में राष्ट्रपति यून सुक-सोल के खिलाफ 14 दिसंबर को महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद राष्ट्रपति की शक्तियां तत्काल रूप से निलंबित हो गईं। अब प्रधानमंत्री हान डक-सू कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे। रैंक एंड रिपोर्ट (RANK REPORT) 3. फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में 3 भारतीय शामिल: बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 13 नवंबर को साल 2024 के लिए दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की वार्षिक सूची जारी की। इसमें भारत की 3 महिलाएं शामिल हैं। लिस्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, HCL कॉर्पोरेशन की CEO रोशनी नादर मल्होत्रा और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ शामिल हैं। 4. ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की : ब्लूमबर्ग ने 13 दिसंबर को दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की। इनकी संपत्ति इस साल 34.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार लिस्ट में सबसे ऊपर है। ये परिवार पिछले साल दूसरे नंबर पर था। नेशनल (NATIONAL) 5. पीएम मोदी ने मुख्य-सचिवों के चौथे राष्ट्रीय-सम्मेलन की अध्यक्षता की : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्य सचिवों के चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, सीनियर अधिकारी और डोमेन एक्सपर्ट शामिल हो रहे हैं। इसकी थीम ‘आंत्रप्रेन्योरशिप, एम्प्लॉयमेंट और स्किलिंग को प्रमोट करना’ है। स्पोर्ट (SPORT) 6. मोहम्मद आमिर ने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आमिर ने दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से पहली बार रिटायरमेंट लिया था। 7. बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर बैन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 दिसंबर को बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन की गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। अब वे ECB के किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। यह प्रतिबंध 10 दिसंबर से लागू किया गया है। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 14 दिसंबर का इतिहास : 1911 में आज ही के दिन नॉर्वे के रोआल्ड एमंडसन पृथ्वी के साउथ पोल (अंटार्कटिका) पहुंचे थे। वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं। रोआल्ड एमंडसन और उनकी टीम ने अंटार्कटिका पहुंचकर नॉर्वे का झंडा फहराया था। एमंडसन की टीम में 3 पुरुष और 52 कुत्ते भी शामिल थे, लेकिन अंटार्कटिका तक सिर्फ 16 कुत्ते पहुंचे थे। बाकी कुत्तों को एमंडसन और उनकी टीम ने खा लिया गया था। ये टीम 19 अक्टूबर, 1911 को अंटार्कटिका के लिए निकली थी और करीब दो महीने की यात्रा के बाद वहां पहुंची। एमंडसन के बाद 1 नवंबर 1911 को नॉर्वे के ही रॉबर्ट स्कॉट की टीम भी साउथ पोल की तरफ निकली। लेकिन, उनकी टीम जब 17 जनवरी 1912 को यहां पहुंची तो उन्हें पता चला कि एमंडसन पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर: पीएम मोदी ने 5,700 करोड़ के167 प्रोजेक्ट शुरू किए; रक्षा मंत्रालय और HAL में 13,500 करोड़ की डील आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 लोकसभा में पारित हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने 10वें विश्व आयुर्वेद कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया। बृहस्पति के उपग्रह चंद्रमा पर फटा ज्वालामुखी। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर: गुकेश डी बने वर्ल्ड चेस चैंपियन; ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल कैबिनेट से मंजूर; ट्रम्प TIME के ‘पर्सन ऑफ द इयर’ इलॉन मस्क 400 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ वाले पहले व्यक्ति बने। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ शुरू होंगे। वहीं, ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF)’ ने अपनी सलाना रिपोर्ट में बताया कि साल 2024 में पूरी दुनिया में 54 पत्रकार मारे गए। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles