39 C
Bhilai
Friday, March 14, 2025

छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह..बस्तर ओलिंपिक में करेंगे शिरकत:सरेंडर नक्सलियों, शहीद जवानों के परिवार से मिलेंगे; हिड़मा के इलाके में जाने की चर्चा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे कल रात ही रायपुर पहुंच गए हैं। आज वे राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवॉर्ड परेड में शामिल होने के बाद जगदलपुर रवाना हो जाएंगे। 24 घंटे अमित शाह बस्तर में ही रहेंगे। इस दौरान हिड़मा के गांव जाने की भी चर्चा है। आज दोपहर 3 बजे शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर किए गए नक्सली, नक्सल हिंसा पीड़ित और शहीद परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं अमित शाह आज रात जगदलपुर में बिताएंगे। ऐसी चर्चा है कि दूसरे दिन यानी 16 दिसंबर को नक्सली कमांडर हिड़मा या फिर अबूझमाड़ इलाके में जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर सुरक्षागत कारणों की वजह से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। 3 दिनों में 9 नक्सली ढेर शाह के बस्तर विजिट को लेकर बस्तर में पुलिस फोर्स अलर्ट मोड पर है। DRG, CRPF, कोबरा, STF, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन के हजारों जवानों को तैनात किया गया है। वहीं सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं। शाह के आने से पहले पिछले 3 दिन में जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया। हिड़मा के गांव पूवर्ती से आगे गोदिनल्लाकोंडा में सुरक्षाबलों का एक और कैंप स्थापित कर दिया गया है। ऐसी चर्चा है कि अपने प्रवास के दूसरे दिन अमित शाह बस्तर के नक्सल प्रभावित गांवों में जाकर ग्रामीणों से सीधे रूबरू हो सकते हैं। इन 2 जगहों पर जाने की चर्चा, जानिए क्यों बस्तर में जब भी नक्सल का जिक्र होता है तो नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा का नाम भी आता है। पुलिस की वांटेड लिस्ट में भी सबसे पहले हिड़मा का ही नाम है। हिड़मा सुकमा जिले के अति संवेदनशील पूवर्ती गांव का रहने वाला है। वर्तमान में ये नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर है। इस पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित है। कुछ महीने पहले ही हिड़मा के गांव पूवर्ती में उसके घर के नजदीक ही सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। पूवर्ती, टेकलगुडेम समेत आस-पास के इलाके को जवानों ने कैप्चर कर लिया है। हर दिन यहां सैकड़ों जवान सर्च ऑपरेशन पर निकलते हैं। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव जाकर उसके इलाके के लोगों से मुलाकात कर सकते हैं। अमित शाह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ भी जा सकते हैं। अबूझमाड़ के गांव में इसलिए क्योंकि इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के नाम से जाना जाता है। यहां कई बड़े कैडर्स के नक्सली हैं। बड़ी बात है कि अबूझमाड़ के इलाके में ही आर्मी का बेस कैंप भी स्थापित किया जाना है। इस लिहाज से इलाके को करीब से देखने और इंडियन आर्मी के बेस कैंप खोलने को लेकर वे इस इलाके में भी जा सकते हैं। माड़ की जमीनी स्थिति, इलाके के लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा कर सकते हैं। सालभर में खोले गए 25 से ज्यादा कैंप बस्तर को नक्सलियों से मुक्त करने और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद सालभर में बस्तर में 25 से ज्यादा सुरक्षाबलों के कैंप स्थापित किए गए हैं। इनमें दंतेवाड़ा के नेरली घाटी, कांकेर के पानीडोबरी, बीजापुर के गुंडम, पुतकेल, छुटवही, नारायणपुर के कस्तूरमेटा, इरकभट्टी, मसपुर, मोहंदी, सुकमा के मुलेर, परिया, सलातोंग, टेकलगुडेम, पूवर्ती, लखापाल पुलनपाड़ में कैंप खुले हैं। 2900 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा बस्तर में संभाग स्तरीय बस्तर ओलिंपिक प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार 13 दिसंबर से शुरू हो गया है। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम में बैडमिंटन, कबड्डी, वॉलीबॉल समेत अन्य गेम्स हो रहे हैं। आज (15 दिसंबर) को समापन है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस बस्तर ओलिंपिक में संभाग के सातों जिले के अलग-अलग खेलों के करीब 2900 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इसका सारा बंदोबस्त जिला प्रशासन की तरफ से किया गया है। प्रशासन की माने तो इस आयोजन में करीब 300 आत्म-समर्पित नक्सली भी हैं। इसके साथ ही नक्सल घटना में दिव्यांग हुए कुल 18 खिलाड़ी, नक्सल हिंसा पीड़ित भी अलग-अलग गेम्स में हिस्सा लिए हैं। —————————– छत्तीसगढ़ में नक्सल वारदातों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर:1 हजार से ज्यादा जवानों ने घेरा; एक साल में बस्तर में 217 नक्सली मारे गए बस्तर में अमित शाह के दौरे से पहले अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। मारे गए 7 नक्सलियों में 2 महिला और 5 पुरुष हैं। पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles