SMAT फाइनल- एमपी ने 175 रन का टारगेट दिया:कप्तान रजत पाटीदार की फिफ्टी, वेंकटेश ने 17 रन बनाए; शार्दूल ठाकुर को 2 विकेट

0
248

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) का फाइनल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रविवार को मुंबई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मध्य प्रदेश ने कप्तान रजत पाटीदार की फिफ्टी के दम पर 174 रन बना दिए। पाटीदार 81 रन बनाकर नॉटआउट रहे। मुंबई से शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। एमपी की शुरुआत खराब
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमपी की शुरुआत खराब रही। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए। अर्पित गौड़ 3 और विकेटकीपर हर्ष गवली 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। हरप्रीत सिंह भाटिया ने पहले पावरप्ले, फिर पावरप्ले के बाद भी धीमी बैटिंग की। वह 23 गेंद पर 15 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अकेले पड़ गए रजत पाटीदार
सुभ्रांशु सेनापति ने 17 गेंद पर 23 रन बनाए, लेकिन उन्हें शिवम दुबे ने पवेलियन भेज दिया। उनके बाद रजत पाटीदार एक एंड पर टिके रहे और दूसरे एंड पर विकेट गिरते रहे। वेंकटेश अय्यर ने 9 गेंद पर 17 और राहुल बाथम ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए। शिवम शुक्ला और कुमार कार्तिकेय 1-1 रन बना सके, त्रिपुरेश सिंह खाता भी नहीं खोल पाए। पाटीदार ने 40 गेंद पर 81 रन बनाए, उनकी पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 202.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। पाटीदार ने वेंकटेश के साथ 34 और बाथम के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की। वह टूर्नामेंट के दूसरे टॉप रन स्कोरर भी हैं। शार्दूल ने 2 विकेट लिए
मुंबई से शार्दूल ठाकुर और रॉयस्टन दास ने 2-2 विकेट लिए। स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने 1 विकेट लिया। 1-1 विकेट मीडियम पेसर शिवम दुबे और सूर्यांश शेडगे को भी मिला। एक बैटर रनआउट भी हुआ। मुंबई ने बड़ौदा, एमपी ने दिल्ली को सेमीफाइनल हराया
मध्य प्रदेश ने ग्रुप-ए और मुंबई ने ग्रुप-ई में टॉप पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। दोनों को 1-1 हार का सामना करना पड़ा था। क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 6 विकेट और एमपी ने सौराष्ट्र को 6 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट और एमपी ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। मुंबई ने 2022 में जीता था खिताब
मुंबई और मध्य प्रदेश की टीमें पहली बार ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने हुई हैं। इससे पहले दोनों ने अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1-1 फाइनल खेला था। मुंबई ने 2022 में हिमाचल प्रदेश को 3 विकेट से हराया था। वहीं एमपी को 2011 में बंगाल के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here