39.7 C
Bhilai
Saturday, March 15, 2025

बृजमोहन के भाई बोले-मिलर्स को परेशान कर रही सरकार:डिप्टी सीएम साव से मिलकर राइस मिलर्स ने हड़ताल खत्म की; योगेश अग्रवाल नहीं थे मौजूद

छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स पर कार्रवाई के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सरकार पर ही सवाल उठाए हैं। सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल ने कहा कि, सरकार मिलर्स को परेशान कर रही है। हम खुद शुरू से बीजेपी के साथ रहे, लेकिन सरकार हम पर ही दबाव बना रही है। कार्रवाई कर भय पैदा कर रही है। इधर, सरकार और राइस मिलर्स के विवाद के बीच मिलर्स के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से मुलाकात की। इसके बाद हड़ताल खत्म कर काम शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि योगेश अग्रवाल इस प्रतिनिधिमंडल में मौजूद नहीं थे। हड़ताल खत्म करने की घोषणा सोमवार को राइस मिलर्स का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री अरुण साव, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल समेत कई अधिकारियों से मिला। इसके बाद इस गुट ने कहा कि, हमारी जितनी भी मांगें थी, सभी को शासन ने संवेदनशीलता के साथ सुना है। साथ ही सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया है। किसानों के हित में हम सरकार के साथ खड़े हैं। धान का दाना-दाना मीलिंग करने हम प्रतिबद्ध हैं। धान का उठाव शुरू हो गया है। हम अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा करते हैं। मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दैनिक भास्कर से कहा- विभाग की ओर से पैसा नहीं देने से मिलर्स की आर्थिक स्थिति खराब हाे रही है। मिलर्स को बैंक लोन नहीं दे रहा, बाजार से ब्याज में भी पैसा नहीं मिल रहा है। मिल का बिजली बिल जमा नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति में काम कैसे होगा। सरकार पैसा जारी कर दे, तो काम करने में आसानी होगी। पैसों के अभाव में मिलर्स की तबीयत खराब हो रही है, कुछ मिलर्स ने आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए है। केंद्रों में जगह नहीं, खरीदी होगी प्रभावित मिलर्स की ओर से, धान खरीदी केंद्रों से सूखा धान उठाने का असर क्या पड़ रहा है? इस बात का पता लगाने के लिए दैनिक भास्कर की टीम भाठगांव स्थित ग्रामीण सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र पहुंची। धान खरीदी केंद्रों के डीएन इंदौरिया ने बताया, कि सूखा धान नहीं उठने से केंद्र में धान रखने की जगह बहुत कम बची है। यदि मिलर्स धान का परिवहन नहीं करेंगे, तो आने वाले एक दो दिन में खरीदी बंद करना पड़ेगा। पांच चरण की मीटिंग के बाद भी विवाद जारी मिलर्स और सरकार के बीच 5 चरण की बैठक हो चुकी है। मार्कफेड के डायरेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया, कि मिलर्स की मांग की जानकारी राज्य शासन को दे दी गई थी। अभी मिलर्स और सरकार के बीच बातचीत चल रही है। विभागीय अधिकारी शासन का निर्णय आने पर उसका पालन करने की बात कह रहे हैं। हालांकि अधिकारी ये भी स्वीकार्य कर रहे हैं, कि मिलर्स की हड़ताल से धान खरीदी प्रभावित हो रही है। पूर्व CM बोले, डबल इंजन की सरकार कर रही साजिश मिलर्स और सरकार के विवाद पर कांग्रेस ने इसे बीजेपी सरकार की हठधर्मिता बताया। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में लिखा कि “डबल इंजन” का धान न ख़रीदने का षड्यंत्र है। मिलर्स को उकसाकर भाजपा सरकार धान न ख़रीदने की साजिश में सफल हो रही है। धान खरीदी से जुड़े कुछ और आंकड़े (15 दिसंबर तक) —————————- राइस मिलर्स से जुड़ी और खबर राइस मिलों में रेड, 7 सील:इनमें सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई के करीबी और बीजेपी नेता गफ्फू मेनन का भी नाम; धान-चावल जब्त छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को राइस मिलों पर छापा मारा गया। यह कार्रवाई खाद्य विभाग ने कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश के उल्लंघन करने पर की। इसके बाद 7 राइस मिल को सील भी कर दिया गया है। जिनकी राइस मिल सील की गई है उनमें गरियाबंद के बीजेपी नेता गफ्फू मेनन और रायपुर के प्रमोद जैन का नाम हैं। प्रमोद जैन सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई, राइस मिल एसोसिएशन के प्रमुख योगेश अग्रवाल के करीबी हैं और एसोसिएशन के पदाधिकारी भी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles