भारतीय रेलवे ने ‘IRCTC Super App’ लॉन्च किया, जिसमें टिकट बुकिंग, फूड ऑर्डर और अन्य सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। यह ऐप CRIS द्वारा विकसित किया गया है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक और सहज अनुभव मिलेगा। मौजूदा IRCTC रिजर्व टिकट बुकिंग सिस्टम जारी रहेगा।