टॉप न्यूज़ Himanshu Panda: नियमों के फेर में फंस गए थे ‘सात फेरे’, हिमांशु ने जज बनकर दिया मुंहतोड़ जवाब By - December 17, 2024 0 130 FacebookTwitterPinterestWhatsApp भिलाई के हिमांशु पंडा ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज परीक्षा में सफलता पाई और 18वीं रैंक प्राप्त की। पहले विवादित नियुक्ति के कारण लोग उनकी जज बनने की बात को अफवाह मानते थे। पत्नी शिवांगी और परिवार के समर्थन से उन्होंने सफलता हासिल की।