स्टेट जीएसटी के अनुसार जीएसटी नेटवर्क (GST portal) दिल्ली से संचालित होता है। बदलाव का प्रस्ताव दिल्ली भेजा गया है। विभाग के कहने पर सुझाव दे दिया है कि पुरानी और नई आईटीसी को दर्शाने के लिए रिटर्न में एक कालम नया जोड़ दिया जाए। इससे व्यापारी पुराने नए ब्यौरे को दर्शा सकेंगे और मिसमैच की स्थिति नहीं बनेगी।