14.1 C
Bhilai
Thursday, December 19, 2024

अश्विन के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी:कप्तान रोहित को पहले ही कह दिया था- मेरी जरूरत नहीं, तो बेहतर होगा अलविदा कह दूं

अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है तो बेहतर होगा कि मैं खेल को अलविदा कह दूं। ऐसा भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को अपने चौकाने वाले रिटायरमेंट के फैसले से पहले कहा था। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाला से ये दावा किया है। 14 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले अश्विन के दिमाग में न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद से ही संन्यास लेने का प्लान चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने टीम मैनेजमेंट को साफ कह दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की प्लेइंग इलेवन में अगर जगह नहीं बनती है तो वह टीम के साथ ट्रैवल नहीं करेंगे। मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया: रोहित
अश्विन को कीवियों के खिलाफ हुई सीरीज के 3 मैचों में दो टर्निंग ट्रैक (मुंबई और पुणे) को मिलाकर 9 विकेट मिले थे। वहीं सुंदर ने मात्र 2 मैचों में 16 विकेट झटके थे। सीरीज के पहले टेस्ट में रोहित मौजूद नहीं थे। जिसके बाद कोच गौतम गंभीर ने भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल की थी। जिसमें भारत के नंबर-1 स्पिनर का नाम नहीं था। रोहित की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही बात ये साबित करती है कि अश्विन पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुश नहीं थे। भारतीय कप्तान ने कहा, जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई। मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था। उन्हें ऐसा लगा कि सीरीज में अब उनकी और जरूरत नहीं है। यह महत्वपूर्ण है कि जब अश्विन जैसा खिलाड़ी जिसने भारतीय टीम के साथ बहुत सारे पल बिताए हैं और जो हमारे लिए मैच वनर हो, उसे इस तरह का फैसला लेने की छूट दी जाए। भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन: अश्विन
38 साल के अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और कहा, मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर मेरे अंदर अभी खेल बचा है, लेकिन यह मैं क्लब क्रिकेट में दिखाऊंगा। अश्विन के रिटायरमेंट लेने की 2 वजह भारत ने 3 टेस्ट में 3 स्पिनर बदले
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 3 टेस्ट में भारत ने 3 अलग-अलग स्पिनर्स को मौका दिया। पर्थ टेस्ट में अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया था। बाद में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद अश्विन पिंक-बॉल टेस्ट खेले थे। वहीं गाबा टेस्ट में लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को मौका मिला। PTI से BCCI के सूत्र ने बताया, अश्विन भारत के लिजेंडरी क्रिकेटर हैं, उनके पास अधिकार है कि वे अपने फैसले स्वयं लें। इसमें सिलेक्शन कमेटी का कुछ लेना-देना नहीं है। अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत शायद दो से ज्यादा स्पिनर्स ऑलराउंडर नहीं लेकर जाएगा। अश्विन के बाद अगला स्पिनर कौन?
भारत के पास अभी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर में सबसे पहला नाम वॉशिंगटन सुंदर का है। जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले 2 टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे। भारत का स्पिन डिपार्टमेंट ट्रांजिसन फेज से गुजरने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का अगला साइकल 2025 से शुरू होकर 2027 तक चलेगा। ऐसे में सिलेक्शन कमेटी के पास अभी समय है कि वह नए-नए प्रयोग कर सकती है। टीम के पास डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के तनुष कोटियान के रूप में एक ऑप्शन उपलब्ध है। अश्विन सीरीज के बाद संन्यास ले सकते थे
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि चेन्नई के खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए इस सीरीज के पूरे होने का इंतजार करना चाहिए था। हरभजन ने कहा, नंबर झूठ नहीं बोलते। अश्विन का रिकॉर्ड शानदार है। मेरे हिसाब से उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे, लेकिन यह उनका इंडिविजुअल फैसला है। धोनी के फैसले के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी खली थी
कुछ ऐसा ही रिटायरमेंट का फैसला पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लिया था। उन्होंने 2014 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद से ही भारत को विकेटकीपर बल्लेबाज की कुछ सालों तक कमी खली। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बचे मैच में 2 स्पिनर जरूर हैं, लेकिन दोनों SENA देशों में अश्विन से ज्यादा कैपेबल बैटर हैं, बजाय अच्छे स्पिनर होने के। ऐसे में भारत को सिडनी में होने वाले मैच में अश्विन की कमी खल सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles