16.8 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया:हिंदी में बोलते रहे, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी जल्दी खत्म की; जर्नलिस्ट बोले- यह अजीब था

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया के बीच हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी। जडेजा की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया अब अजीब बता रहा है। 2 दिन पहले ही विराट कोहली ने फैमिली की फोटो लिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट को फटकार लगाई थी। जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया उनकी आलोचना कर रहा है। चैनल-7 ने इसे अजीब प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय मीडिया के लिए थी मेलबर्न में शनिवार को ट्रेनिंग सेशन के बाद रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां जडेजा ने हिंदी में जवाब दिए। ऑस्ट्रेलिया की 7-न्यूज के मुताबिक, जडेजा ने अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। भारत की मीडिया टीम ने उन पत्रकारों की ओर इशारा किया, जिन्हें सवाल पूछने की अनुमति थी। इसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी थे। जडेजा ने केवल हिंदी में जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बस पकड़नी है और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई। भारत की मीडिया टीम ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस केवल ट्रैवल करने वाले भारतीय मीडिया के लिए थी। कोहली भी TV जर्नलिस्ट पर नाराज हुए थे 19 दिसंबर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली 7-न्यूज की महिला पत्रकार पर भड़क गए थे। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वाम‍िका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल 7’ की जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेक‍िन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है, जहां तस्वीरें ली जा सकती हैं। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी इंडिया भारतीय टीम अभी मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है। 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉप होने पर मैकस्वीनी बोले- टूट चुका हूं युवा ओपनर नाथन मैकस्वीनी ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप होने के बाद सदमें में हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज ने शनिवार को चैनल-7 को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया। हालांकि, उन्होंने कड़ी मेहनत करके दोबारा टीम में जगह बनाने का वादा भी किया। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles