उज्जैन के देवास रोड स्थित मसीही मंदिर चर्च से ‘मंदिर’ शब्द हटा दिया गया है। हिंदूवादी संगठनों की आपत्ति के बाद, जिन्होंने इसे सनातन धर्म से जुड़ा शब्द बताया था, मसीही चर्च के ट्रस्टियों ने यह कदम उठाया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस शब्द को हटाने की मांग की थी, साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।