23.7 C
Bhilai
Sunday, December 22, 2024

बर्थडे पर गोविंदा ने मिठाइयां बांटी:फैंस और पैपराजी से मुलाकात भी की, 61 साल के हुए हीरो नंबर 1

एक्टर गोविंदा आज अपना 61वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पैपराजी को मिठाइयां बांटी हैं। फिर फैंस के साथ मुलाकात की और फोटोज भी क्लिक कराईं। करीब 3 महीने पहले गोविंदा के पैर में लगी थी गोली करीब 3 महीने पहले गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी। गोविंदा ने खुद घटना वाली रात का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था- मुझे विश्वास नहीं हुआ कि ये क्या हो गया। मैं एक शो के लिए कोलकाता निकल रहा था। सुबह 5 बजे का टाइम था। मैं रिवॉल्वर साफ करने लगा। गलती से ट्रिगर चल गया। मैं ऐसी अवस्था में था कि गोली सीधे मेरे पैर पर जा लगी। पैर से खून का फव्वारा बहने लगा। मैंने खुद से ही वीडियो रिकॉर्ड करके अपने डॉक्टर को भेज दिया। अब यही कहूंगा कि ऐसे मामले में सतर्कता बरतनी चाहिए। ऐसा किसी के साथ न हो, यही मनाऊंगा। गोविंदा की डेब्यू फिल्म हिट थी बताते चलें, फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी गोविंदा ने बड़े संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने फिल्म ‘लव 86’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने गोविंदा को रातोंरात स्टार बना दिया था। वहीं, गोविंदा को हीरो नंबर 1, पार्टनर, भागम भाग, राजा बाबू जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 100 करोड़ रुपए लगे हैं दांव पर, फिल्म को थिएटर नहीं मिले गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नजर आए थे। इसके अलावा उनकी कई और फिल्में बनकर पड़ी हैं, जो आज तक रिलीज नहीं हो पाई। गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- कुछ ऐसे लोग हैं, जो नहीं चाहते हैं कि मेरी फिल्में रिलीज हों। मेरी ‘सैंडविज’ फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई। जबकि यह बाला साहेब ठाकरे की फिल्म थी। मेरे मित्रों में सलमान खान और आमिर खान ने फिल्म की तारीफ की और कहा कि यह फिल्म सुपरहिट होने लायक है, रिलीज क्यों नहीं हुई? मैं चुप रहा। उस पर मैंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पिछले 10-15 सालों में मेरी ऐसी फिल्में बनकर पड़ी हैं, जो रिलीज नहीं हुई हैं। जिसमें 100 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। मेरी समझ में नहीं आ रहा कि मेरी फिल्मों को सही मंच क्यों नहीं मिल रहा है। ……………………………………………………………………… गोविंदा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… गोविंदा @61, 21 साल में 75 फिल्में साइन कीं:काम इतना कि बीमार हुए; सेट पर लेट आए तो अमरीश पुरी ने जड़ा थप्पड़ 90 के दशक में गोविंदा की फैन फॉलोइंग जितनी बड़ी थी, उतनी शाहरुख खान और सलमान खान की भी नहीं है। बहुत सारे एक्टर अपने करियर में जितनी हिट फिल्में नहीं दे पाते थे, उससे ज्यादा गोविंदा ने एक साल में हिट फिल्में दी थीं। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles