इंदौर में रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, दूसरे शहरों से भी पहुंचे लोग

0
152

इंदौर में कभी गिनती के भक्त रणजीत हनुमान बाबा की तस्वीर हाथ में लेकर मंदिर की सात परिक्रमा(Ranjit Hanuman Prabhat Feri) लगाते थे। 138 साल पुराने इस मंदिर की प्रभातफेरी हर बीतते वर्ष के साथ भव्य स्वरूप लेती गई। इस वर्ष स्वर्ण रथ पर सवार होकर रणजीत हनुमान साढ़े चार किलोमीटर मार्ग पर भ्रमण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here