इंदौर में कभी गिनती के भक्त रणजीत हनुमान बाबा की तस्वीर हाथ में लेकर मंदिर की सात परिक्रमा(Ranjit Hanuman Prabhat Feri) लगाते थे। 138 साल पुराने इस मंदिर की प्रभातफेरी हर बीतते वर्ष के साथ भव्य स्वरूप लेती गई। इस वर्ष स्वर्ण रथ पर सवार होकर रणजीत हनुमान साढ़े चार किलोमीटर मार्ग पर भ्रमण कर रहे हैं।