टॉप न्यूज़ बीस साल से अधर में लटकी थी दीवार, सात जिंदगी छीन ले गई By - September 13, 2024 0 157 FacebookTwitterPinterestWhatsApp तेज बारिश के चलते गुरुवार को जब वंशकार परिवार के लोग गहरी नींद में थे, तभी दीवार ढहकर मकान पर आ गिरी और सात लोग इसमें जिंदा दफन हो गए। हादसे में जान गंवाने वाला निरंजन वंशकार को कच्चे मकान की जगह पीएम आवास स्वीकृत हुआ था, जिसे वह बनवा रहा था।