ज्ञात हो कि कि वार्ड क्रमांक 30 में कांग्रेस समर्थित पार्षद इरफान वेल्डर चुनाव जीते थे। लेकिन उनकी असमय मौत होने के बाद वार्ड शून्य हो गया था, जिससे यहां उपचुनाव की नौबत आई। उपचुनाव में इशरत जहां को 909 वोट मिले, दूसरे नंबर पर भाजपा के मुजीब खान को 467 वोट मिले।