अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट बारिश के कारण रद्द:टॉस भी नहीं हो सका, भारत में ऐसा पहली बार हुआ; ओवरऑल 8वां मैच

0
157

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट बारिश के कारण रद्दकर दिया गया है। नोएडा में शुक्रवार सुबह से बारिश होती रही और मैदान पर पानी भर गया। ऐसे में आखिरी दिन का खेल भी रद्द करना पड़ा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा- ‘ग्रेटर नोएडा में अभी भी बारिश हो रही है। मैच अधिकारियों ने लगातार बारिश के कारण 5वें और अंतिम दिन का खेल भी रद्द कर दिया है।’ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत में कोई टेस्ट मैच बिना बॉल डाले रद्द हुआ है। यह ओवरऑल 8वां मुकाबला है। ब्लैककैप्स के नाम से मशहूर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस पोस्ट के जरिए टेस्ट रद्द होने की जानकारी दी। टीम शनिवार, 14 सितंबर को श्रीलंका रवाना होगी, वहां कीवियों को टेस्ट सीरीज खेलनी है। मैच रद्द होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पोस्ट 26 साल बाद कोई मैच रद्द हुआ
26 साल के बाद कोई टेस्ट मैच बिना किसी बॉल के रद्द हुआ है। इससे पहले 1998 में ऐसा हुआ था, तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच डुनेडिन टेस्ट रद्द हुआ था। अब तक कुल 7 मैच रद्द हो चुके हैं। साल 1890 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में ऐसा पहली बार हुआ था। अन्य खबरें भी पढ़िए पहले टेस्ट से 7 दिन पहले चेन्नई पहुंचे कोहली अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से 7 दिन पहले चेन्नई पहुंच गए हैं। कोहली शुक्रवार सुबह 4 बजे की फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे। उनका चेन्नई एयरपोर्ट से निकलते हुए वीडियो आया है, इसमें कोहली कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से निकलते दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार रात कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम बस पर चढ़ते देखा गया। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया को यहां 19 सितंबर से पहला टेस्ट खेलना है। ऐसे में विराट प्री-सीरीज प्रैक्टिस के लिए यहां पहुंचे हैं। पूरी खबर बांग्लादेश के खिलाफ 10 रिकॉर्ड बना सकता है भारत भारत और बांग्लादेश ने 2 टेस्ट की सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी, चेन्नई में पहला और कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया और भारतीय प्लेयर्स 10 बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं। पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here