लंदन से सीधे चेन्नई पहुंचे कोहली:कप्तान रोहित, बुमराह, राहुल और पंत भी दिखे; 19 सितंबर से बांग्लादेश से मुकाबला

0
117

अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से 7 दिन पहले चेन्नई पहुंच गए हैं। कोहली शुक्रवार सुबह 4 बजे की फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे। उनका चेन्नई एयरपोर्ट से निकलते हुए वीडियो आया है, इसमें कोहली कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से निकलते दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार रात कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम बस पर चढ़ते देखा गया। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। टीम इंडिया को यहां 19 सितंबर से पहला टेस्ट खेलना है। ऐसे में विराट प्री-सीरीज प्रैक्टिस के लिए यहां पहुंचे हैं। देखिए फोटोज भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जनवरी के बाद टेस्ट खेलेंगे कोहली
विराट कोहली जनवरी 2024 के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। घरेलू मैदानों की बात करें तो कोहली ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में आखिरी मैच खेला था। उसके बाद बेट अकाय के जन्म के कारण वे निजी कारणों से ब्रेक पर चले गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल। टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here