प्यार और रिश्तों से जुड़ा हर दिन कुछ नया लेकर आता है। कोई अपने साथी के साथ रोमांस का आनंद लेता है तो किसी के रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार भी हो सकती है। जानिए आज, 1 नवंबर 2025 का लव राशिफल किस राशि के जीवन में प्रेम की नई खुशबू फैलेगी और किसे रखना होगा संयम अपने रिश्ते में।
