‘ABCD’ फेम लॉरेन गॉटलिब ने की शादी:लंदन के डायरेक्टर टोबियस जोन्स बने लाइफ पार्टनर, इटली में हुई सेरेमनी, देखें तस्वीरें

0
5

डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने अपने बॉयफ्रेंड टोबियस जोन्स से शादी कर ली है। यह शादी 11 जून को इटली के टस्कनी में हुई। समारोह में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। टोबियस ने लॉरेन को अगस्त 2024 में कैरिबियन के अरूबा ओशन विला में उन्हें प्रपोज किया था। शादी के दिन लॉरेन ने ऑफ-शोल्डर और डीप नेकलाइन वाला सफेद गाउन पहना। वहीं, टोबियस ने ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो पहना। टोबियस जोन्स लंदन के रहने वाले हैं और वीडियो क्रिएटर व डायरेक्टर हैं। शादी के दौरान लॉरेन के वॉक के समय लाइव सिंगर ने परफॉर्म किया। लॉरेन ने शादी के खास पलों की तस्वीरें कीं शेयर
शादी के बाद लॉरेन ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मिस्टर एंड मिसेज जोन्स 11.06.2025।” लॉरेन ने आगे लिखा, “एक टस्कन पहाड़ी पर, खुले दिल से हमने हमेशा के लिए एक-दूसरे को चुना। हमें हमेशा लगा कि ऐसा प्यार कहीं है। एक बार मिलने वाला प्यार। और जब मिला, तो ऐसा लगा जैसे घर लौट आए। एक-दूसरे से शादी करना हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत दिन था। यह खुशी थी, यह शांति थी, यह वह सब कुछ था जो हमने कभी सपने में देखा था।” हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए लॉरेन ने अपनी शादी को लेकर कहा, “शादी के दिन मैं सबसे पहले उठ गई थी। जब मैं तैयार हो रही थी, तो मुझे अजीब सी शांति महसूस हो रही थी और फिर वो पल आ गया। जब मैंने टोबियस को वेडिंग अल्टर पर उसके कस्टम प्राडा टक्स में खड़ा देखा, तो मैंने खुद से कहा – हर सेकेंड को याद रखना, एक पल भी मत भूलना।”” लॉरेन ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पिता के साथ एक भावुक डांस किया। उन्होंने कहा, “हमने एक-दूसरे को गले लगाया, हंसे, रोए, डांस किया और ऐसे शब्द कहे जो हम कभी नहीं भूलेंगे। मेरे पापा ने कहा कि मैं उनकी सबसे अच्छी बेटी हूं, जैसी उन्होंने कभी सपने में सोची थी। और मैंने उन्हें कहा कि मेरी हर कामयाबी उन्हीं की वजह से है। यह मेरे जीवन का सबसे परफेक्ट पल था।” लॉरेन ने ‘एबीसीडी’ और ‘एबीसीडी 2’ में किया है काम
लॉरेन गॉटलिब का जन्म अमेरिका में हुआ था। वह ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ सीजन 3 की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। भारत में उन्होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। वह ‘झलक दिखला जा 6’ में रनर अप और सीजन 8 में जज भी रह चुकी हैं। वह हार्डी संधू के म्यूजिक वीडियो “शी डांस लाइक” में भी नजर आई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here