राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (AEN) परीक्षा 2024 की शुरुआत आज से हो गई है। पहले दिन पहली पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर हो रहा है। परीक्षाएं तीन दिन चलेगी। चेकिंग कर कैंडिडेट्स को सेंटर पर एक घंटे पहले सुबह 9 बजे तक एंट्री दी गई। एईएन के 1014 पदों पर पर 58 हजार अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं। यह परीक्षा जयपुर और अजमेर के 162 केंद्रों पर हो रही है। अजमेर में 44 केंद्रों पर 14 हजार कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं। अभ्यर्थियों को मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने या फोटो पुरानी या अस्पष्ट होने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अन्य पहचान पत्र से प्रवेश दिया गया। दोपहर की पारी में तीन बजे से सिविल इंजीनियरिंग का पेपर होगा। आगामी परीक्षा का शेड्यूल 10 करोड़ तक जुर्माना हो सकता है आयोग ने अपील की है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल या अपराधी के बहकावे में नहीं आएं। अगर कोई रिश्वत मांगे या झांसा दे, तो RPSC कंट्रोल रूम (0145-2635200, 2635212, 2635255) पर शिकायत करें। अनुचित साधनों का उपयोग करने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ तक जुर्माना और संपत्ति जब्त हो सकती है। ……… पढ़ें ये खबर भी…. करोड़ों की ठगी का आरोपी कॉन्स्टेबल भेज रहा सीएम को-लेटर:कहा-मुझे फंसाया जा रहा, पुलिस ने भाइयों को किया गिरफ्तार, आरोपी का सुराग नहीं करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार पुलिस कॉन्स्टेबल पवन मीणा का पुलिस सुराग नहीं लगा पा रही, लेकिन पवन मुख्यमंत्री, डीजीपी और पुलिस के अन्य अधिकारियों को लगातार पत्र भेज रहा है। उसका आरोप है कि जिला पुलिस में कुछ पुलिस कर्मी ब्याजखोरी, सट्टेबाजी, मकान-जमीन हड़पने जैसे गलत कामों में शामिल हैं। उसने कहा कि इन्हीं लोगों ने उसे फंसाने के लिए मुकदमा दर्ज करवाया। पूरी खबर पढें