संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का एक गीत दर्शकों को अतीत की उस परंपरा से जोड़ता है, जिसकी जड़ें तवायफ संस्कृति में थीं। यह गीत सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि आज़ादी के बाद बदलते भारत में तवायफों की सामाजिक स्थिति की कहानी भी कहता है। इस गीत को स्वर देने वाली बनारस घराने की मशहूर गायिका रसूलन बाई का जीवन संघर्ष, उपलब्धियों और उपेक्षा से भरा रहा।
