26.1 C
Bhilai
Wednesday, October 16, 2024

ASI ने वर्दी में लड़कियों संग लगाए ठुमके, VIDEO:जांजगीर-चांपा में तेज साउंड की शिकायत पर पहुंचे थे, खुद नाचने लगे; SP ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में ASI का वीडियो वायरल हो रहा है। ASI फूलेश्वर सिंह सिदार वर्दी पहने ऑर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने के बाद SP ने उसे निलंबित कर दिया है। 50 साल के फूलेश्वर सिंह बिर्रा थाना में पदस्थ हैं। जानकारी के मुताबिक 30 सितंबर को रात में वे ड्यूटी पर थे। सूचना मिली कि रात में ग्राम सोनादह में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया गया है। तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा है। शिकायत पर गांव पहुंचे, खुद डांस करने लगे सूचना मिलने पर ASI फुलेश्वर सिंह सिदार एक आरक्षक के साथ गांव पहुंचे लेकिन ऑर्केस्ट्रा को बंद करने के बजाए वर्दी में खुद लड़कियों के साथ डांस करने लगे। इस दौरान आस पास बैठे लोग भी उनके डांस को देखकर हंसने लगे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ASI मंच के सामने बैठे हुए हैं। लड़कियां डांस कर रही है, ASI उठकर खुद लड़कियों के साथ डांस करने लग जाते हैं। वहां मौजूद लोगों ने ASI के डांस का वीडियो बना लिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। SP ने ASI को किया सस्पेंड वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की है। एसपी ने लिखा कि ASI फुलेश्वर सिंह सिदार का लड़‌कियों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। ASI ने अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक जगह में वर्दी में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता की है। इसलिए उन्हें निलंबित कर रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा अटैच किया जाता है। इससे जुड़ी और खबर छत्तीसगढ़ी सॉन्ग पर 700 पुलिसकर्मियों का डांस, VIDEO:रायपुर के ट्रेनिंग सेंटर में ‘हमर पारा-तुंहर पारा’ पर जुम्बा; ताकि फिट रहे शरीर​​​​​​​ छत्तीसगढ़ पुलिस के करीब 700 जवानों ने छत्तीसगढ़ी गाने ‘हमार पारा तुंहर पारा’ गाने पर डांस किया। इस दौरान बाकायदा पुलिसकर्मियों को डांस के स्टेप्स भी बताए गए। जवानों के डांस मूव्स भी शानदार थे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से जवान ट्रेनिंग लेने के लिए रायपुर पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles