छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम खुटेरी में 110 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं, जिनमें उल्टी और दस्त की शिकायतें सामने आई हैं। यह घटना एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद हुई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में अस्थाई मेडिकल कैंप लगाया और कुछ मरीजों को सीएचसी गुंडरदेही में भर्ती कराया।