BB 18 फेम ईशा को रजत ने कहा था ‘मेड’:जवाब में एक्ट्रेस बोलीं- मेरा उनसे भाई-बहन जैसा रिश्ता, मैं ऐसा नहीं कहती

0
95

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकीं ईशा सिंह ने रजत दलाल के बयान पर अपना रिएक्शन दिया है, जिसमें उन्होंने ईशा की तुलना मेड यानी नौकरानी से की थी। ईशा ने कहा कि यह सुनकर उन्हें बुरा लगा। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत के दौरान ईशा ने कहा, ‘वो वायरल वीडियो पॉडकास्ट का प्रोमो है। सिर्फ इसके एक झलक के आधार पर मैं उन्हें जज नहीं करना चाहती। यह एक रोस्टिंग वीडियो है और रजत भाई के साथ मेरा रिश्ता ऐसा है कि मैं पब्लिकली ये नहीं कहूंगी कि उन्होंने ऐसा किया या वैसा किया। ईशा ने कहा, ‘मैं ऐसी बहन हूं, जो अगर मुझे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं उन्हें रिस्पेक्ट के साथ पर्सनली बता देती हूं। अगर कोई चीज मुझे परेशान करती है, तो यह एक पर्सनल मामला है और मैं इस बारे में उनसे सीधे बात करूंगी। अगर मुझे कोई चीज पसंद नहीं है, तो मुझे वो बताने का पूरा अधिकार है। ईशा की मानें तो एपिसोड के बाद रजत ने उन्हें फोन किया था और बताया था कि उन्हें एक स्क्रिप्ट दी गई थी और उन्होंने बस उसे फॉलो किया था। ईशा ने ये भी कहा कि उन्हें रजत दलाल पर थोड़ा गुस्सा आया, लेकिन भाई-बहन के रिश्ते में यह नॉर्मल बात है। दरअसल, रजत दलाल हाल ही में यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। इस शो में रजत को अपने को-कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते हुए दिखाया गया और जब उन्हें ईशा की तस्वीर दिखाई गई तो रजत ने- भाई, लोग ऐसी लड़कियों से शादी करते हैं, इसलिए नौकरानी की जरूरत न पड़े। बर्तन बढ़िया मांज देगी। बता दें, बता दें,ईशा सिंह बिग बॉस 18 की पांचवीं रनर-अप थीं। जबकि ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने टॉप- 5 में जाने के लिए मेकर्स के साथ डील की थी। उन्होंने अपनी कमाई का 30 परसेंट हिस्सा मेकर्स को दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here